नयी दिल्ली : भारत के एक्स पीएम मनमोहन सिंह (92) का निधन हो गया है. गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वे 22 मई 2004 से लेकर 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.
रात के 0.51 मिनट पर ली अंतिम सांस
बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स में रात के 9.51 मिनट पर अंतिम सांस ली थी. वे 1991 से लेकर 1996 तक देश के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने देश के सम्मानित नेताओं में से एक को खो दिया है. उन्होंने अर्थशास्त्री के रूप में अपनी पहचान बनायी थी. उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को होगा.
पीएम मोदी समेत कई नेता पहुंचे श्रद्धांजलि देने
मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके शव को घर पर लाया गया है. यहां पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी समेत कई वरीय नेता पहुंचे. इसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुंचे थे.