saraikela : सरायकेला के पूर्व थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने पुलिस कस्टडी में नाबालिग की मौत के मामले में सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. यहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस बीच अस्वस्थता के कारण पूर्व थाना प्रभारी को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है. यहां आरोपी पुलिस अभिरक्षा में रहेगा.
बता दें कि बीते वर्ष सरायकेला थाना कस्टडी में नाबालिग द्वारा आत्महत्या कर लिया गया था. मामले में नाबालिग के परिजनों के बयान पर सरायकेला के तत्कालीन थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच करते हुए सरायकेला के तत्कालीन एसपी आनंद प्रकाश ने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया था.
यह है मामला
बताया जाता है कि सरायकेला थाना क्षेत्र के गोहिरा गांव की रहने वाली एक नाबालिग युवती के परिजनों ने बीते 26 अक्टूबर को युवती के गायब होने की सूचना सरायकेला थाने में दी थी. उसके बाद अगले दिन 27 अक्टूबर को युवती को परिजन उसे और उसके प्रेमी मोहन मुर्मू (अब मृत) को साथ लेकर थाना लेकर पहुंचे. यहां परिजन युवती को अपने साथ ले गए और युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था. उसके कई दिनों बाद भी जब युवक को नहीं छोड़ा तो युवक ने बालमित्र कक्ष में ही बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
इसे भी पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : टाटा से राउरकेला के बीच चलेगी नयी ट्रेन, बादामपहाड़ और रायरांगपुर को जोड़ने वाली तीन जोड़ी नयी ट्रेन का भी हुआ ऐलान