INSIDE JHARKHAND DESK :पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रविवार को एक समारोह में गोली मार दी गई. हालाकि वे घटना में बाल-बाल बच गए, लेकिन हमलावरों को सुरक्षा गार्डों ने मौके पर ही ढेर कर दिया. यह घटना पेंसिल्वेनिया के बटलर में घटी थी. यहां पर वे राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक समारोह में बोल रहे थे. इस बीच उनकी तरफ से रैली भी निकाली गई थी.
हमलावर ने पूर्व राष्ट्रपति को 120 मीटर की दूरी से गोली चलाई थी. एक गोली उनकी कान को चिरते हुए बाहर निकल गई. जबकि घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. हमलावर की पहचान पेंसिल्वेनिया निवासी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (20) के रूप में हुई है.
एआर-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद
सुरक्षा में तैनात जवानों ने थॉमस को ढेर करने के बाद वहां से एआर-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद किया है. डोनाल्ड ट्रंप की रैली को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई थी. घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप को वहां से बचाकर अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उनकी मरहम पट्टी करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
कुछ भी हो हम सरेंडर नहीं करेंगे
इधर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वे राष्ट्रपति पद के लिए अपना कार्यक्रम जारी रखेंगे. चाहे उन्हें कुछ भी हो जाए, लेकिन सरेंडर नहीं करेंगे. अपना कैंपेन जारी रखेंगे.