INSIDE JHARKHAND DESK : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रविवार को एक समारोह में गोली मार दी गई. हालाकि वे घटना में बाल-बाल बच गए, लेकिन हमलावरों को सुरक्षा गार्डों ने मौके पर ही ढेर कर दिया. यह घटना पेंसिल्वेनिया के बटलर में घटी थी. यहां पर वे राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक समारोह में बोल रहे थे. इस बीच उनकी तरफ से रैली भी निकाली गई थी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के पूर्व मंत्री के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापा में 12 धराए
120 मीटर की दूरी से साधा था निशाना
हमलावर ने पूर्व राष्ट्रपति को 120 मीटर की दूरी से गोली चलाई थी. एक गोली उनकी कान को चिरते हुए बाहर निकल गई. जबकि घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. हमलावर की पहचान पेंसिल्वेनिया निवासी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (20) के रूप में हुई है.
