जमशेदपुर : टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी नसेरवान जी टाटा के जन्मदिन की तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर जुबली पार्क को सजाने-संवारने का काम तेज कर दिया गया है. इस बीच जुबली पार्क में वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की तैयारी भी कर ली गई है. इसे लेकर आगामी 21 फरवरी से 7 मार्च तक के लिए पार्क के दोनों गेट को बंद किया जा रहा है. इस दौरान बाइक और कार पार्क के अंदर ले जाने पर पाबंदी रहेगी. टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से जारी बयान में यह बात कही गई है. ताकि संस्थापक दिवस समारोह की तैयारियों को तेज गति से अंतिम रूप दिया जा सके. (नीचे भी पढ़ें)
इधर, पार्क के दोनों गेट बंद रहने के चलते साकची से सोनारी की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें अब कीनन स्टेडियम के सामने से आवागमन करना होगा. बता दें कि हर साल 3 मार्च को टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी नुसेरवान जी टाटा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान जुबली पार्क में जबरदस्त लाइटिंग की जाती है, जिसे देखने दूर-दराज से लोग आते हैं. इसके अलावा संस्थापक दिवस के मौके पर जुबली पार्क सहित शहरभर में कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन सारे कार्यक्रमों की तैयारियां तेज कर दी गई है.