जमशेदपुर :टाटानगर रेलवे स्टेशन समेत झारखंड के रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए रेलवे की ओर से 7234 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. झारखंड के स्टेशनों की बात करें तो सबसे बड़ा काम टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ही होनेवाला है. हो सकता है यहां पर नये स्टेशन के लिए आधारशिला भी रखी जाए. हालाकि इसकी पुष्टी रेल अधिकारियों ने नहीं की है. इस दिशा में कई दशकों से विभागीय स्तर पर प्रक्रियाएं चल रही थी. अब उसे मूर्त रूप देने का काम किया जा रहा है.
रेलवे की ओर से किए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास 26 फरवरी को किया जाएगा. इस दिन पूरे देश भर के स्टेशनों पर नए कार्य के लिए शिलान्यास किए जाएंगे.
गोविंदपुर और सालगाझड़ी में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज
गोविंदपुर और सालगाझड़ी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज की मांग दशकों पुरानी थी. इस मांग को भी रेलवे की ओर से पूरी कर दी गई है. इसका भी शिलान्यास 26 फरवरी को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में ऑन लाइन किया जाएगा.
चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी होंगे शामिल
शिलान्यास समारोह में चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा रेल मंडल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
टाटानगर स्टेशन पर होगा भव्य समारोह
शिलान्यास समारोह को सफल बनाने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसको लेकर वरीय रेल अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं.