ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन समेत झारखंड के रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए रेलवे की ओर से 7234 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. झारखंड के स्टेशनों की बात करें तो सबसे बड़ा काम टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ही होनेवाला है. हो सकता है यहां पर नये स्टेशन के लिए आधारशिला भी रखी जाए. हालाकि इसकी पुष्टी रेल अधिकारियों ने नहीं की है. इस दिशा में कई दशकों से विभागीय स्तर पर प्रक्रियाएं चल रही थी. अब उसे मूर्त रूप देने का काम किया जा रहा है.
