जमशेदपुर : रॉयल योगा के संस्थापक जीतु वर्मा की ओर से राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 111111 रुपये सहयोग राशि दी गई है। यह राशि उनके पिता रामसिंह प्रसाद ने चेक के माध्यम से दी है। यह जानकारी राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण समिति के जर्नादन पांडेय ने दी है। मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के संगठन मंत्री देवी सिंह, संघ के विभाग प्रचारक आशुतोष, विहिप महानगर मंत्री जनार्दन पांडे, प्रसेनजीत, दीपक राजु, रवीन्द्र, कदमा नगर अध्यक्ष दीपल विश्वास, मंत्री रवि जम्बुद्वीप, बजरंग दल से अमित यादव, देवी सिंह आदि मौजूद थे।