जमशेदपुर : जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी में 16 फरवरी को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ एक महिला समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले का खुलासा आज सिटी एसपी कुमार शिवाशीष की ओर से पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया. उन्होंने बताया कि पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था.
ये हैं आरोपी
आरोपियों में बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह की निखत परवीन उर्फ पूजा, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक का समीर कालिंदी, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी का मो. अरमान उर्फ पतला और जाहिद हुसैन उर्फ विक्की शामिल है.
ये हुआ बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने 7.85 एमएम का एक पिस्टल, 7.65 एमएम का 4 पीस जिंदा कारतूस, एक स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसमें जाहिद उर्फ विक्की का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह जुगसलाई थाने से आर्म्स एक्ट समेत दो मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
भाकुड़ और निजाम ने निखत को दिया था पिस्टल
पिस्टल के बारे में पुलिस का कहना है कि भाकुड़ और निजाम ने निखत परवीन को पिस्टल छिपाकर रखने के लिए दिया था. घटना के बाद पकड़े जाने के डर से निखत ने विक्की और अरमान को पिस्टल छिपाकर रखने के लिए दिया था.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में डीएसपी तौकीर आलम, जुगसलाई थाना प्रभारी, एसआई गौतम कुमार, कुमार सुमित यादव, रूपा पाल, सुमित लकड़ा, हवलदार कुंदन राम, वासुदेव महतो, चालक बिहारी मिश्रा, उर्मिला देवी आदि शामिल थे.