सरायकेला : जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागासोरेंन के सड़क किनारे प्रॉपर्टी डीलर रघुनाथ राय की हत्या के मामले में ईचागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड का खुलासा करते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि हत्याकांड को चार आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
ये हैं गिरफ्तारी आरोपी
मुख्य रूप से जिल्लर पॉल, राजीव कुम्हार, गणेश कुम्भकार, आशीष कुम्भकार शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि जमीन की खरीद-बिक्री में कमीशन को लेकर आरोपियों ने रघुनाथ राय उर्फ झमालू की हत्या की थी. इसके बाद शव को लाकर फेंक दिया गया था.
बाइक-मोबाइल बरामद
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाईक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे समेत पुलिस बल शामिल थी.