जमशेदपुर : परसुडीह के घाघीडीह सेंट्रल जेल के गेट पर 22 अप्रैल को फायरिंग करने के मामले में पुलिस टीम ने कुल चार आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष की ओर से आज पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाशों में कदमा का राजू मौर्य, गोलपहाड़ी का सौरभ सिंह उर्फ तोड़े, एमजीएम तुरियाबेड़ा का गणेश कर्मकार और अविनाश कुमार शामिल है. पुलिस का कहना है कि चारो बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर जेल गेट के पास फायरिंग की थी और वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे.
बाइक व कपड़े भी बरामद
पुलिस ने आरोपियों के से घटना में प्रयुक्त बाइक और पहने हुए कपड़े को भी बरामद कर लिया है. सभी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. मामले का उद्भेदन करने में परसुडीह थानेदार फैज अहमद समेत उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.