चाईबासा : रेल मंडल के क्योंझर स्टेशन में एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गयी. घटना स्टेशन के लाइन नंबर चार में हुई है। मालगाड़ी में लौह अयस्क लोड था और घटना दोपहर ढाई बजे की बतायी जा रही है। बताया जाता है की यह मालगाड़ी गंतव्य मार्ग के लिए निकल रही थी. इसी दौरान पॉइंट में आयी खराबी के कारण मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।
सुचना के बाद डोंगवापोशी से रिलीफ ट्रेन मौके से रवाना की गयी जो की शाम साढ़े छह बजे मौके पर पहुंची। देर शाम से मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कवायत जारी है। बीते साल के दिसंबर माह में लगातार हुए रेल हादसे से रेल मंडल को काफी नुकसान हु था। अब नये साल के जनवरी माह के अंत में भी हादसा हो गया। रेल मंडल में लगातार हो रहे हादसे से रेलवे की सुरक्षित रेल परिचालन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खनन बहुल इलाकों में खनिजों की ढुलाई के दौरान हो रहे ऐसे रेल हादसों से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हो रहा है।