जमशेदपुर : चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. इसमें व्रतियों ने सुविधा के अनुसार स्नान कर कद्दू और भात का प्रसाद ग्रहण किया. चैती छठ को मानने वाले जमशेदपुर में भी व्रतियों की कमी नहीं है. जगह-जगह पर छठ का अनुष्ठान हो रहा है. मानगो की प्रियंका उपाध्याय के घर में सालों से इस अनुष्ठान को किया जा रहा है. इस बार भी वह छठ कर रही हैं.
दो अप्रैल को है खरना
2 अप्रैल को खरना होगा. उसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा. 3 अप्रैल को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसी तरह से 4 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारण किया जाएगा. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ व्रत का समापन होगा.
स्वच्छता का है विशेष महत्व
पर्व में स्वच्छता का विशेष महत्व है. भगवान सूर्य और छठी मईया की पूजा के साथ यह व्रत चार दिनों तक चलता है. यह चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक श्रद्धा के साथ मनाया जाता है.
छठ तालाबों की सफाई शुरू
श्रद्धालु पूजा के लिए आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. पर्व के दौरान जमशेदपुर में भी चहल-पहल देखी जा रही है. छठ तालाबों की सफाई कराने और लाइटिंग को लेकर लोगों को सतर्क देखा जा रहा है.