Jamshedpur : सोनारी पुलिस ने सफारी में घूम-घूम कर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शातिर अपराधी अजय गौड़, विशाल लोहार, सूरज मछुआ और और मनीष सिंह सरदार शामिल है। सभी सोनारी क्षेत्र के ही रहने वाले है। इनके पास से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है जबकि पुलिस ने एक सफारी को भी जब्त किया है जिसमें बैठकर यह घटना को अंजाम देते थे। मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर टू कमल किशोर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और चारों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी के अनुसार योजना बनाने वालों में दो अन्य लोग भी शामिल थे जो भगाने में सफल रहे। फरार होने वालों में पोतिक धीवर और उसका एक अन्य साथी शामिल है।
कैसे हुआ खुलासा
28 नवंबर की रात्रि में गिरोह के सभी सदस्य मरीन ड्राइव इलाके में संचालित एक नाई की दुकान में पहुंचे और उसे हथियार का भय दिखाकर उसकी दूकान से कुर्सी लूट ली। दुकानदार ने प्राथमिकी दर्ज करवाई जिसके आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो अपराधियों के बारे में जानकारी मिली। डीएसपी के अनुसार यह लो मरीन ड्राइव में रात के समय हर आने जाने वाले लोगों से लूटपाट करते थे। लेकिन छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देने के कारण पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं आते थे।