Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिग को गिरफ्तार किया है. सभी को रिमांड होम भेजा गया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी किया गया सामान और ताला तोड़ने में प्रयुक्त होने वाला एक रॉड भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजित कुमार ने बताया कि 16 मार्च की रात को थाना क्षेत्र के रोड नंबर 28 स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अंजनी कुमार की मोबाइल दुकान से मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी. इसके अलावा बारीडीह पेट्रोल पंप के पास चाय दुकान और विद्यापति नगर में एक फल दुकान से भी चोरी की गई थी. इस मामले में अंकित कुमार के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की और एक नाबालिग को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर तीन अन्य नाबालिग को पकड़ा. पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि 26 जनवरी की रात को सूर्य मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस को आशंका है कि इनके पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.