चाईबासा : चाईबासा पुलिस और सीएरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टोकलो और गोईलकेरा ईलाके में छापेमारी करके कुल चार नक्सलियों को गिरफ्तार करके आज न्यायिक हिरासत में भेजा है। टोकलो के झरझरा इलाके में नक्सलियों के घुमने की सूचना पुलिस को मिली थी। उसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके डेविड गागराई उर्फ चंबरू गागराई और लखीराम गागराई उर्फ लखी को गिरफ्तार किया। दोनों टोकलो के दंडकदा के रहने वाले हैं। दोनों के पास से पुलिस ने नक्सली पोस्ट और बैनर बरामद किया है। इसी तरह से गोइलकेरा के डेरवां गांव में छापेमारी करके माओवादी दस्ता का सक्रिय सदस्य रमेश चंद्र चांपिया उर्फ चमरा चंपिया और बोआस मुं़डारी को गिरफ्तार है। दोनों के पास से बैनर, वॉकी टॉकी और मोछू और सुरेश मुं़डा का लिखा हुआ चार पत्र बरामद किया है।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंसपेक्टर महेश चंद्र जोशी, गोईलकेरा थानेदार विकास कुमार, एसआइ रंजीत कुमार महतो, सीआरपीएफ के एसआइ मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।