पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर आज मधुमक्खियों ने चार यात्रियों को काट खाया. मधुमक्खियों को देखकर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. यात्रियों ने स्टेशन पर सुरक्षित स्थान पर जाकर खुद को बचाया. घटना में 4 साल की बच्ची भी शामिल है.
ये यात्री हैं भुक्तभोगी
भुक्तभोगी यात्रियों में हेमंत प्रमाणिक, फागु मांझी, पोटका थाना क्षेत्र के चांपीडीह के रहने वाले एसएनबी पटनायक (4), आशीष रावत (30), एलिवा महंती (12), स्वस्तिका पटनायक (6) आदि घायल हो गए. सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीपोखर में ईलाज कराया गया. एसएनबी पटनायक और आशीष रावत गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल 108 एंबुलेंस के माध्यम से रेफर कर दिया गया.
बाज ने किया था छत्ते से छेड़छाड़
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते पर बाज ने छेड़छाड़ किया था. इसके बाद मधुमक्खियों का झुंड वहां से तितर-बितर हो गया. इस बीच ही रेल यात्रियों को काट खाया.