GURUGRAM NEWS : गुरुग्राम के होटल द सिटी प्वाइंट में 2 जनवरी को हुई मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथा आरोपी मेघा को गिरफ्तार किया है. मेघा होटल मालिक अभिजीत सिंह की माशूका है. हत्या के बाद अभिजीत ने मेघा का इस्तेमाल किया था. वहीं घटना के 7 दिनों के बाद भी पुलिस दिव्या के शव को बरामद नहीं कर पाई है.
होटल मालिक अभिजीत सिंह ने दिव्या पाहुजा की हत्या करने के बाद मेघा को द सिटी प्वाइंट होटल में फोन कर बुलाया था. पुलिस ने जांच में दोनों का मोबाइल जब्त किया है. इससे पता चला है कि दोनों के बीच वाट्सऐप और कॉल के माध्यम से बराबर बातचीत होती थी.
पिस्टल और आईफोन को सलटाने का किया था काम
मेघा का उपयोग हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और आईफोन को सलटाने के लिए किया गया था. पूरे मामले को क्राइम ब्रांच की टीम देख रही है.
सड़क पर फेंक दिया था हथियार
मेघा ने पुलिस को बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार को उसने पुरानी दिल्ली की सड़क पर ही फेंक दिया था. आईकार्ड और आईफोन को भी वहीं पर फेंका था.
अश्लील तस्वीरें कैद करना बना मौत का कारण
मॉडल दिव्या पाहुजा की मौत का कारण अभिजीत के साथ उसकी अश्लील तस्वीरें बनी है. दोनों लीव इन में रहते थे. इसके एवज में दिव्या मौटी रकम वसूल किया करती थी. 2 जनवरी 2024 को भी दिव्या कुछ इसी नीयत से होटल में पहुंची थी.
अबतक चार आरोपियों को भेजा गया है जेल
घटना के बाद पुलिस ने होटल मालिक अभिजीत सिंह के अलावा होटल के रिसेप्शन में काम करनेवाला बलराज और रवि को जेल भेजा गया है. रवि और बलराज ने शव को कार की डिक्की में ले जाकर सलटाने का काम किया था. चौथा आरोपी मेघा को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है.