जमशेदपुर।
टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला सामने आया है. बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए भुक्तभोगी घाटशिला के दाहीगोड़ा गांव निवासी संदीप दास की शिकायत पर दो लोगों को गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में उड़ीसा के क्योंझर जिला के चंपुआ गांव निवासी कुलमनी ढाल और घाटशिला के दाहीगोड़ा का अभिषेक घोष शामिल हैं. दोनों पहली बार फर्जीवाड़ा के मामले में जेल गए हैं. बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि 14 नवंबर को संदीप दास ने शिकायत की थी कि टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसे ठगा गया है. इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरु किया गया. आरोपियों के पास से कंपनी का फर्जी आईडी कार्ड और दस्तावेज भी बरामद किए गए. थाना प्रभारी ने बताया कि अब तकत की जांच में घाटशिला बहरागोड़ा तरफ के करीब आधा दर्जन को आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है. वे प्रति व्यक्ति बेरोजगारों से 25 हजार रुपये की वसूली कर रहे थे. जांच के बाद खुलासा होगा कि कितने युवकों को ठगी का शिकार किया है.