रांची : अहिंसा का मूलमंत्र देने वाले जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की आज जयंती है. इस मौके पर रांची लायंस क्लब ग्लोबल और भगवान महावीर मेडिका अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.
जरूरतमंदों का होगा ऑपरेशन
आयोजकों ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाओं के अलावा जरुरत पड़ने पर उनका फ्री ऑपरेशन भी किया जायेगा. यहां अपनी आंखों का मुफ्त इलाज कराने बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे थे. कतारबद्ध होकर अपनी आंखों की जांच कराई. लाभुकों ने कहा कि यह पुनीत कार्य है। उन्होंने संस्था के प्रयासों को सराहा. मौके पर रांची लायंस क्लब ग्लोबल के अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा व अन्य मौजूद थे.