चाईबासा : डंगुवापोसी और बांसपानी रेलखंड पर सोमवार की देर रात एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। घटना जरूली में लाइन नंबर 4 पर घटी। घटना के समय खाली मालगाड़ी वहां से गुजर रही थी। इस बीच ही एक वैगन बेपटरी हो गई। घटना की जानकारी सायरन के माध्यम से अधिकारियों को दी गई। इसके बाद डंगुवापोसी का एआरटी हरकत में आ गया और रिलीफ ट्रेन को रात में ही गंतव्य के लिए रवाना किया। मालगाड़ी दुर्घटना के बाद मौके पर युद्ध स्तर पर रेल कर्मचारियों को काम पर लगाकर बेपटरी हुई वैगन को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए परेशानी का सबब बना मालगाड़ी दुघटनाएं
चक्रधरपुर रेल मंडल में मालगाड़ी दुर्घटनाएं आम होती जा रही है। वर्ष 2020 के अंतिम माह दिसंबर से लेकर फरवरी तक दुर्घटनाएं एक के बाद एक हो रही है। हालाकि रेल अधिकारी दुर्घटना के बाद युद्ध स्तर पर काम करवा कर आवागमन सामान्य करवाने में सक्रिय रहते हैं। मालगाड़ी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरीय रेल अधिकारियों ने संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।