जमशेदपुर : ट्रक एंड ट्रेलर एसोसिएशन ने टाटा स्टील की माल ढुलाई करने वाले बाहरी वेंडरों के विरोध में जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और माल ढुलाई की दर में वृद्धि किए जाने की मांग की है। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से लगातार डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। बावजूद टाटा स्टील द्वारा रजिस्टर्ड वेंडरों के किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इधर वेंडर के अधीन चलने वाले ट्रक एवं ट्रेलर मालिक लगातार किराया बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। बाहरी वेंडरों द्वारा कम कीमत पर कंपनी से माल ढुलाई का काम किया जा रहा है। इससे ट्रक एवं ट्रेलर मालिकों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। उपायुक्त को सौंपे गए मांगपत्र के माध्यम से एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में बाहर से आने वाले ट्रक एवं ट्रेलर को कंपनी का माल उठाने से रोक दिया जाएगा और आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन की तरफ से 10 अगस्त से अनिश्चितकालनीन हड़ताल की चेतावनी भी दी गयी है।