जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन चौक से जुगसलाई रेलवे फाटक तक का व्यस्तम रोड में शनिवार को घंटो जाम लगने से लोग परेशान रहे. जाम में छोटे बड़े वाहन रेंगते रहे और खुद ही अपना रास्ता बनाकर निकलते गये. करीब दो घंटे तक के भीषण जाम के दौरान कहीं भी ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी पर नहीं दिखे, जबकि स्टेशन संकटा सिंह चौक पर ही ट्रैफिक बूथ बना हुआ है. संकटा सिंह पेट्रोल पंप, रेलवे ओवरब्रिज से लेकर टाटा पिगमेंट तक बहुत ही बुरा हाल बना हुआ था. सड़क के दोनों किनारे बेतरतीब वाहनों की पार्किंग रहने के कारण जाम में लोगों को और जूझना पड़ा.
पिगमेंट में फंसा रैफ का वाहन
टाटा पिगमेंट गेट के पास रैफ का वाहन जाम में फंस गया. इस जिप्सी में कोई कमांडेंट स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. वह भी जाम से निकलने के लिए खुद रास्ता बनाकर निकलने लगे. पुराने अंडरब्रिज से उनका वाहन गलत दिशा में घुस जाने के कारण लोगों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
शाम को जाम लगना आम
स्टेशन इलाके में शाम को जाम लगना आम बात हो गई है. पांच बजे के बाद कई प्रमुख ट्रेनों का अवागमन होता है. उसी समय टिस्को कंपनी ठेका मजदूर भी हजारों की संख्या में ड्यूटी से निकलते है. स्टेशन ओवरब्रिज पर सब्जी विक्रेताओं का अतिक्रमण और स्टेशन से जुगसलाई तक सड़क के दोनों छोर अवैध पार्किंग यह जाम की मुख्य वजह है.