Home » को-ऑपरेटिव कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा
को-ऑपरेटिव कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा
आदिवासी छात्र एकता के संरक्षक इंद्र हेंब्रम ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य आदिवासी विरोधी मानसिकता के परिचायक हैं. विकास कम जातिवाद ज्यादा करते हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व संयुक्त सचिव वीरेंद्र पासवान ने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की सांठ-गांठ के कारण छात्र प्रतिनिधित्व का अभाव है. स्टूडेंट लीडरशीप खत्म करने की योजना है. विद्यार्थी परिषद के नेता राहुल कुमार ने कहा कि प्राचार्य अगर अपने आप को निर्दोष कहते हैं तो सार्वजनिक स्थल पर आकर छात्र संगठनों के सवालों का जवाब क्यों नहीं देते हैं.
जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में निरीक्षण के लिए नैक की टीम आई हुई है उनके स्वागत के लिए कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा और आदिवासी छात्र एकता के सदस्यों टीम से मिलने की इच्छा जाहिर की. प्रिंसिपल की ओर से नैक टीम को बरगलाते हुए कॉलेज के मेन गेट के बजाए पीछे वाले गेट से स्वागत किया.
छात्र संगठनों की ओर से आग्रह करने के बाद अंत में पांच सदस्यी टीम की नैक टीम से मिलने की अनुमति दी गई. इसमें पूर्व सीनेट सदस्य कोल्हान विश्वविद्यालय सोनू ठाकुर, विश्वविद्यालय के पूर्व संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार शामिल थे. इस बीच प्राचार्य अमर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की गई और विरोध भी किया गया.