जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में निरीक्षण के लिए नैक की टीम आई हुई है उनके स्वागत के लिए कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा और आदिवासी छात्र एकता के सदस्यों टीम से मिलने की इच्छा जाहिर की. प्रिंसिपल की ओर से नैक टीम को बरगलाते हुए कॉलेज के मेन गेट के बजाए पीछे वाले गेट से स्वागत किया.
