जमशेदपुर : गोविंदपुर मौजा के मनपीटा गांव में हैवी विकल मोटर ट्रेनिंग सेंटर बनाने, खैरबनी में कचरा प्लांट का काम शुरू कराने और डेवलपमेंट कॉरिडोर का काम के खिलाफ झारखंड पुनरुत्थान अभियान की ओर से शुक्रवार से टाटा कंपनी के खिलाफ पदयात्रा शुरू की गयी है. खैरबनी गांव से शुरू की गयी पदयात्रा का अंतिम पड़ाव 9 जून की शाम करनडीह में होगा. इसके बाद फिर पदयात्री 10 जून को पदयात्रा के लिये निकलेंगे.
