सरायकेला-खरसावां : कुकड़ू के हेरेमुली गांव मे फलदार पौधों को लगाया गया है। बुधवार को विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन के लिए झारखंड सरकार के सौजन्य से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार व लकड़ीदार पौधारोपण किया गया । पंचायत के मुखिया तपन सिंह मुण्डा, विधायक के प्रतिनिधि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रजीत महतो , सहायक अभियंता विकास मुण्डा, कनिय अभियंता भोलानाथ महतो व स्वयंसेवी संस्था की ओर से पौधारोपण कर योजना का श्रीगणेश किया गया । बताया गया की पूरे प्रखंड क्षेत्र मे करीब 200 एकड़ जमीन पर पौधारोपण का काम किया जाना है। इस योजना से पर्यावरण के साथ किसान भी आत्मनिर्भर बनेंगे ।