सरायकेला : आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय सरायकेला के गोपाबंधु दास टाउन हॉल में ‘आकांक्षा विंग ऑफ एस्पिरेशन’ कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं के भविष्य को काउंसलिंग किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. करियर से संबंधित जानकारी प्राप्त की.
टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करें
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, रुचिका नेगी चंद्रहास चौधरी, रमेश कार्तिक नायक और नीरज लेले ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन के पश्चात सभी अतिथियों ने छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेने को कहा. टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करें. इसका गलत इस्तेमाल ना करें. खासकर स्कूल छोड़कर कॉलेज में एडमिशन होने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी करियर के प्रति सजग रहने को कहा गया.
करियर को प्रभावित कर सकती है भटकाव
छात्रों से कहा गया कि यह ऐसी उम्र है जहां भटकाव करियर को प्रभावित कर सकती है. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए से युवा छात्र-छात्राओं को अपनी करियर से संबंधित सभी प्रकार की जिज्ञासा दूर करने का अवसर मिलेगा. निश्चित क्षेत्र में फोकस कर सकेंगे.