जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में भी अब पाइप लाइन के जरिए गैस आपूर्ति की जाएगी । गेल गैस इंडिया की ओर से इसकों को लेकर परसुडीह, हलुदबनी आदि इलाकों में सर्वे का काम शुरू कराया गया है। इसको लेकर विभिन्न पंचायतों में परसूडीह झेत्र के घरों में पाइप-लाइन के जरिए गैस की आपूर्ति की जाएगी । गेल इंडिया ने इसकी शुरूआत हलुदबनी और सुंदरनगर से की है। पाइप-लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है । गेल इंडिया के साइट मैनेजर ने बताया कि सर्वे कर रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जाएगी । प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को समय पर घरों में पाइप-लाइन के जरिए गैस उपलब्ध कराई जा सके ।