पूर्वी सिंहभूम :हल्दीपोखर शिव मंदिर में गाजन पर्व समिति की ओर से शिव गाजन पर्व का आयोजन किया गया. गाजन पर्व में हल्दीपोखर और इसके आस-पास के गांव के सैकड़ों की संख्या में युवकों ने उपवास रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठिन व्रत किया. भक्तों ने तीन दिनों तक उपवास रहकर भगवान भोलेनाथ की भक्ति भावना के साथ पूजा-अर्चना की.
कमेटी के सदस्य सीमन्त पालित ने कहा कि गाजन पर्व पूर्वजों की ओर से प्राचीन समय में प्रारंभ किया गया था. तब राजा महाराजाओं का शासन हुआ करता था. गाजन पर्व मे पाट भक्ता 13 दिन उपवास रहकर बाबा भोलेनाथ की उपासना करते हैं. सैकड़ों की संख्या में भक्ताओं के द्वारा नजदीकी तालाब में स्नान करने के बाद भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करके शोभायात्रा निकालते हुए जाम डाली निकाला जाता है.
आधी रात को छऊ नृत्य
रात को सभी भक्ताओं के द्वारा गरियाभार लाया जाता है. रात 12 बजे के बाद छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर संरक्षक बबलू चौधरी, समिति के अध्यक्ष सुनील मुंडा, सचिव राम सिंह मंडल, पाट भक्ता मनवोद गोप, सदस्य सीमन्त पालित, रामलाल गोप, जयपाल मुंडा, मनोज सरदार, शुरू सरदार, चेंपा पालित, कल्याण सरकार, अनिल सरदार, स्वपन दास आदि मौजूद थे.