ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल रेंज के चांडिल-मुरी रेलखंड पर लेटेमदा रेलवे स्टेशन के पास बंकारकुड़ी गांव के समीप रेल हादसे में एक हाथी की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात्रि करीब 3 बजे की बताई जा रही है. हाथी रेलवे लाइन पार कर रहा था और हावड़ा-हटिया ट्रेन से टकराने के कारण उसकी मौत हो गयी. इस दुर्घटना मे रेल पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
हाथी की मौत की खबर मिलते ही आस पास के ग्रामीण गजराज को देखने के लिए जमा हो गए. हाथी को ग्रामीणों ने अगरबत्ती व फूल देकर पूजन भी किया. हाथी की मौत के बाद वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. हाथी को पोस्टमार्टम कर उसे दफनाया जाएगा.
दो हाथी रहता था अलग
बताया जाता है कि दो हाथी अपने झुंड से बिछड़कर अलग ही रहता था. जिसमे एक की मौत हो गयी है. वहीं रेलवे लाइन पर हाथी की मौत हो जाने से रेल लाइन बाधित हो गयी. दोनों ओर अगले स्टेशनों पर चांडिल-मुरी रेलखंड पर आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है. वन विभाग के आला अधिकारियों के पहुंचते ही पोस्टमार्टम कर हाथी को बगल में ही दफना दिया जाएगा.