जमशेदपुर।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने झारखंड की सभी गुरुद्वारा कमेटियों को पत्र लिख कर अपील की है की अपने इलाके की संगत
को सिख आनंद मैरिज एक्ट की जानकारी दें. इस संबंध में सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि सिख आनंद मैरिज एक्ट को लागू करने की
सिखों की बहुत पुरानी मांग थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. गंभीर ने झारखंड की सभी गुरुद्वारा कमेटियों को अपील करते हुए कहा कि
अपने गुरुद्वारा साहिब में आनंद कारज करने वाले परिवारों को ये सुझाव दें कि वे अपने आनंद कारज का रेजिस्ट्रेशन आनंद मैरिज एक्ट
के तहत जरूर करवायें और सरकारी विभाग से आनंद मैरिज एक्ट के तहत प्रमाण पत्र भी जरूर लें.
सतनाम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने सिख आनंद मैरिज एक्ट लागू करवाने के
लिए लगातार संघर्ष किया था, जिसका सुखद परिणाम तब सामने आया जब झारखंण्ड सरकार ने सिखों की भावनाओं को समझते हुए
इसे झारखण्ड में भी लागू कर दिया था.