JHARKHAND WEATHER :कनकनी वाली ठंड से पूरे झारखंड के लोग पिछले चार दिनों से परेशान हैं. ऐसे में सूर्य और बादल के बीच शुक्रवार को लुका-छुपी का खेल चलता रहा. लोग आसमान पर टकटकी लगाए हुए थे कि सूर्य की रोशनी तेज होगी और वे खुद को सेंक सकेंगे. ऐसा हुआ नहीं. सूर्य के दर्शन बीच-बीच में हो रहे थे, लेकिन बादलों ने उसे चारों तरफ घेर रखा था.
गुरुवार को जहां रूक-रूक कर बूंदा-बांदी हो रही थी, वहीं शुक्रवार को ऐसी स्थिति नहीं थी. बारिश नहीं हुई. सूर्य की रोशनी भी दिखी. सिर्फ तेज नहीं थी. इससे भी आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
20 जनवरी से बादल की संभावना नहीं
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 20 जनवरी से बादल छाने की आशंका नहीं व्यक्त की गई है. धूप खिलेगी और ठंड भी बढ़ेगी, लेकिन लोगों को राहत भी मिलेगी.