अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्कूल की बिल्डिंग से गिरने से हुई 10वीं छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर सामूहिक दुष्कर्म करने और हत्या करने का एक मामला दर्ज कर गेम टीचर अभिषेक कन्नौजिया को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में स्कूल के प्रिंसिपल पर भी साजिश रचने और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुये नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में पुलिस बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : 75 रुपये का सिक्का 2 दिनों बाद होगा आपकी जेब में
फोटो लेकर आने के लिये बुलाया था छात्रा को स्कूल
10वीं की छात्रा को प्रिंसिपल ने फोन करके कहा था कि स्कूल की ओर से एक किताब निकाली जायेगी. उसके लिये एक फोटो चाहिये. यही कहकर छात्रा को स्कूल में बुलाया गया था. इस बीच छात्रा के साथ क्या हुआ परिवार के लोगों को नहीं पता है. तब स्कूल में कौन-कौन था, यह भी परिवार के लोग नहीं जानते हैं. जिस तरह से छात्रा के शरीर पर चोट के निशान थे उसके हिसाब से परिवार के लोगों ने मामला दर्ज कराया है. छात्रा का पैर टूटा हुआ था. कुल्हे की हड्डी पर अपनी जगह पर नहीं थी.
झूले से गिरने की बात निकली झूठी
स्कूल के प्रिंसिपल ने परिवार के लोगों से कहा था कि छात्रा झूले से गिर गयी है जबकि वह झूले से नहीं बल्कि बिल्डिंग से गिरायी गयी है. इसकी गवाही खुद सीसीटीवी कैमरा ही दे रहा है. जहां पर छात्रा गिरी थी वहां से खून के निशान को भी मिटा दिया गया था. सीसीटीवी फुटेज से जांच में पुलिस और परिवार के लोग यहां तक पहुंचे थे.
किसपर है सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप
छात्रा के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी होने के बावजूद साजिश के तहत स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि भाटिया ने उनकी बेटी को स्कूल में बुलाया था. इसके बाद स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव और गेम टीचर अभिषेक कनौजिया ने मिलकर उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को छिपाने के लिए उसे छत से नीचे फेंक दिया गया. इस कारण उसकी मृत्यु हो गई.
वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम
वीडियो के माध्यम से की जा रही है. इसमें 3 डॉक्टरों का पैनल शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सांसद लल्लू सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिवार के लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोर्ट कैंपस में मारपीट करने का मामला दर्ज