सरायकेला : गम्हरिया स्थित टायो कॉलोनी के 15 वर्षीय किशोर अक्षत कुमार महतो के लापता होने की खबर से परिवार और स्थानीय लोग चिंतित हैं. अक्षत के पिता अर्जुन कुमार महतो ने जानकारी दी कि अक्षत सोमवार को घर से निकला था और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है. 15 वर्षीय अक्षत कुमार महतो का कद लगभग 5 फुट 5 इंच है. अक्षत ने मैडी ब्राउन रंग का पैंट, नारंगी रंग की टी शर्ट व काले-हरे रंग का जैकेट पहने हुआ था. परिजनों ने बताया कि एक व्यक्ति अक्षत को अपने साथ ले गया और उसका फोन नंबर 7482970304 अब स्विच ऑफ आ रहा है. परिवार ने लोगों से मदद की अपील की है और किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत संपर्क करने को कहा है. परिजनों ने दो इमरजेंसी संपर्क नंबर 8210131015, 8102086058 जारी किया है. उन्होंने अपील किया है कि यदि अक्षत के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत उपरोक्त नंबरों पर संपर्क करें.