सरायकेला : जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक उदासीनता के का आरोप लगाते हुए सोमवार को आजसू पार्टी की ओर से द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो के नेतृत्व में गम्हारिया प्रखंड मुख्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से मुख्य रूप से जमीन संबंधित दाखिल खारिज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदन का ऑनलाइन निष्पादन करने, अबुआ आवास हेतु चेन में पारदर्शिता लाने, जरूरतमंदों व निर्धन परिवार को समुचित लाभ देने, मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप व अन्य योजनाओं का कियान्वयन व भुगतान यथाशीघ्र करने, छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्र जज्द बनाने, किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर करने, प्रखंड में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और प्रखण्ड/अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार होने, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता देने, सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निर्बाध रूप से करने, सभी राशन कार्ड धारियों को राशन समय देने, राशन में कटौती बन्द करने, खराब पड़े सभी चापाकलों को जल्द से जल्द ठीक कराने संबंधी मांगें शामिल हैं.