Saraikela : गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार (40) की बीते शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इधर सोमवार दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन परिजनों से मिलने पहुंचे. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने मृत पारा शिक्षक सोनू सरदार की पत्नी मुखिया पार्वती सरदार और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया. इस मौके पर चंपई सोरेन ने पुलिस प्रशासन से अभिलंब सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की. चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लगातार गिर रही है, जिसे संभालने में राज्य सरकार भी विफल हो रही है.