आदित्यपुर : जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला-खरसावां द्वारा मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष गांधी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंबुज कुमार ने किया. कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के 100 वर्ष पूरे होने का स्मरण किया गया. 1924 में कर्नाटक के बेलगांव में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में महात्मा गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. मौके पर जिला कांग्रेस ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी विचारधारा को स्मरण किया.
गांधी जी की विचारधारा आज भी महत्वपूर्ण है- नट्टू झा
मुख्य अतिथि रवींद्र झा उर्फ नट्टू झा (कार्यक्रम प्रभारी) ने गांधी जी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी की विचारधारा आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी आजादी के समय थी. उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी थी. जिसने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई. जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी की अहिंसा और सर्वधर्म समभाव की नीति ने पूरे देश को एकजुट किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जो रास्ता दिखाया था वह आज भी कांग्रेस पार्टी और देश के लिए मार्गदर्शक है. उनकी नीतियों ने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत किया.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री खिरौद सरदार ने दिया. मौके पर रमाशंकर पांडेय, जमील अशरफ, बबन नगर अध्यक्ष राहुल यादव, टुकुन भंज, कुणाल राय, संदीप होप, सेवा दल के गौरी शंकर राय, अनिल ठाकुर, दारा सिंह, सीमा चौधरी, कुंती देवी, विजय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.