गम्हरिया : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत खरकई नदी बराज से भूमिगत पाइप-लाइन सिंचाई परियोजना का उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन ने किया. मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि बचपन से जिससे खरकई बराज योजना निर्माण की बात सुनी थी आज उसे पूरा होता देख रहा हूं. इससे भी अधिक खुशी की बात है कि अपने हाथों से इसका उद्घाटन कर किसान भाइयों को समर्पित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : चंपाई सोरेन सच में भाजपा में शामिल हो सकते हैं क्या?
43 गांवों को मिलेगी सालोंभर पानी
सालोंभर अब गम्हरिया प्रखंड के 43 गांव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगी. सालभर में किसान भाई अब तीन प्रकार की फसल खेतों में उपजा सकेंगे. गांजिया बराज से सीतारामपुर डैम को जलापूर्ति के लिए 101 एमएलडी पानी रोजाना पाइप-लाइन से पहुंचाया जाएगा. इसका उद्घाटन भी मंत्री ने किया. प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित आम ग्रामीणों को संबंधित योजना तथा उससे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी भी दी गई.
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य अभियंता मोतीलाल पिंगुआ, प्रसिद्ध नारायण सिंह, विमल कुमार सिंह, रविंद्र नाथ चौबे, सोनू सरदार, निरंजन मिश्रा, सनद आचार्य, भगवान झा, रंजीत प्रधान, सोनू सरदार, छायाकांत गोराई, गुरू प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : पोटका में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत