SARAIKELA : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के हाथों गम्हरिया के अमृतनगर में मंगलवार को निःशुल्क योग कक्षा का विधिवत् उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह का स्वागत योग प्रशिक्षक चंदेश्वरी प्रसाद यादव ने किया. अपने संबोधन में पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि जिस कदर आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ा है, उससे लोगों की आयु सीमा घटती जा रही है. ऐसे में योग हमें निरोग रखने में कारगर साबित होगा. हमने कोरोना में भाई खोया है, मेरे जैसे कइयों ने माता पिता बेटा भाई खोया है. इसलिए हमें खुद के इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए योग का सहारा लेना जरूरी है. आज जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने की बात कही जा रही है, लेकिन वैसे लोगों को स्वास्थ्य और अधिकार से मतलब नहीं है. कंपनियां अपने उत्पाद बेचती है. यही उद्देश्य होना भी होना चाहिए.
ग्रेटर जमशेदपुर बनाने की वकालत
मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि इंडस्ट्रीयल टाउन के बजाय ग्रेटर जमशेदपुर बननी चाहिए थी, जिसमें आदित्यपुर को भी शामिल करना चाहिए था. उन्होंने मौजूद लोगों को एक और आंदोलन के लिये तैयार रहने का आह्वान किया. वहीं, योग प्रशिक्षक चंदेश्वरी यादव ने बताया कि योग से मोटापा, डायबिटीज, बीपी जैसे बीमारियो से निजात पाया जा सकता है. वे यहां योग क्लास लगाकर समाज को निरोगी बनाने का कार्य करेंगे.
ये रहें मौजूद
मौके पर रतन लाल गुप्ता, राम पूजन राही, मनबोध शर्मा, योग कक्षा के जिला संयोजक राम कुमार मिश्रा, आदित्य वाजपेयी, प्रफुल्ल कुमार सिन्हा, सुदर्शन सिंह, विजय शंकर सिंह, शिव दत्त पंडित, राम गहन पांडेय, सुनील कुमार मेहता, मिथिलेश शर्मा, सुरेश सिंह, मुंशी साह, विपिन प्रसाद, विजय कुमार चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें.