गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के यशपुर पंचायत के मुड़कुम और बुरूडीह पंचायत के बड़डीह में शुक्रवार की शाम वज्रपात से चार पशुधनों की मौत हो गयी. घटना में एक पशुधन के झूलस जाने की भी सूचना है. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर जुटे लोगों ने दुख प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें : 75 रुपये का सिक्का 2 दिनों बाद होगा आपकी जेब में
मुड़कुम में तीन पुओं की हुई है मौत
घटना में मुड़कुम में एक साथ तीन पशुधन की मौत हो गयी. जबकि बड़डीह में चाहको देवी के पशुधन की मृत्यु हुई. इसकी सूचना पाकर पूर्व मुखिया सोखेन हेंब्रम और पूर्व वार्ड सदस्य कविलाल मंडल बड़डीह पहुंचे थे. साथ ही इसकी सूचना विभाग को दी. पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति देने की भी मांग की गयी है. इसके बाद विभाग ने मृत पशुधनों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही ज्यादा क्षति
आंधी और बारिश से सबसे ज्यादा क्षति ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को ही हो रही है. इसके पहले आदित्यपुर में एक बच्चे की मौत हो गयी थी. इसी तरह से जमशेदपुर की बात करें तो तीन दिनों के अंतराल में हुई बारिश में एक 9 साल की बच्ची समेत कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : ससुर ही बहू के साथ बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या