JHARKHAND POLITICS :झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने राजनीति में दो माह पहले ही इंट्री ले ली थी, लेकिन गांडेय विस चुनाव ही उनकी राजनीतिक करियर को तय करेगा. कल्पना अगर यहां से चुनाव जीत जाती हैं तो उनका झारखंड का सीएम बनना तय है. अगर हार जाती हैं तो उनके लिए राजनीतिक करियर को गति देने में परेशानी हो सकती है.
कल्पना सोरेन की उपज ही उलगुलान रैली थी. उस रैली को उन्होंने सफल कर पार्टी की ताकत का अहसास झारखंड को करा दिया है. रैली में झारखंड के कोने-कोने से कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. इसके लिए विधायकों और जिला अध्यक्षों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. उलगुलान रैली की भीड़ वोट में तब्दील करने में झामुमो कितना सफल होती है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.
दिलीप वर्मा को भाजपा ने उतारा है मैदान में
गांडेय विस चुनाव के लिए भाजपा की ओर से दिलीप कुमार वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. दिलीप वर्मा पुराने और चर्चित चेहरों में से एक हैं. वे फिलहाल झारखंड भाजपा में प्रदेश मंत्री के पद पर कार्यरत हैं. इसके पहले वे कोडरमा में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
31 दिसंबर 2023 से खाली है सीट
गांडेय सीट से 2019 में झामुमो के डॉ सरफराज अहमद ने चुनाव जीती थी. 31 दिसंबर 2023 को उन्होंने सीट से इस्तीफा दे दिया था. 16 मार्च को गांडेय विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की गई थी. यहां 20 मई को मतदान होगा.