जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 4, मकान नंबर 320 से लापता जगदीश राव का दो दिनों के बाद शव बरामदगी के मामले में आज परिवार के लोगों ने एसएसपी एम तमिल वाणन से मुलाकात की। परिवार के सदस्यों ने एसएसपी को एक लिखित शिकायत की है। इन लोगों ने भाजपा नेता गणेश माहली के भाई कार्तिक माहली पर कई आरोप लगाये है। परिवार के लोगों ने एसएसपी को बताया कि 16 नवंबर को जगदीश लापता हो गया था और 18 नवंबर की सुबह 9 बजे उसका शव खरकई नदी किनारे से पुलिस ने बरामद किया था। पूछताछ के क्रम में परिवार केलोगों को जानकारी मिली है कि 16 नवंबर को रामजनमनगर बस्ती के हरि मंदिर प्रतिमानगर में कार्तिक माहली और राजकुमार के साथ विवाद हुआ था। घटना के समय कार्तिक ने गणेश माहली को मोबाइल पर जानकारी दी थी और मौके पर बुलाया भी था। इसके बाद विशाल करूआ उर्फ भुकु, आकाश हो उर्फ काना, अनिल कर्माकर, प्रतिमानगर के गुरुचरण उर्फ छोटू व अन्य साथियों के साथ रामजनमनगर बस्ती में अंधाधुंध फायरिंग की थी। घटना के समय लोगों केबीच अफरा-तफरी मच गई थी। जगदीश भी साथ में था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था। घटना के समय आरोपियों ने इसकी सूचना थाने में नहीं देने के लिए धमकाया भी था।
जगदीश के साथ मारपीट का आरोप लगाया
परिवार केलोगों ने एसएसपी को बताया कि शव को देखने से साफ लग रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई थी। उसकी आंख और चेहरे पर चोट के गहरे जख्म भी थे।
सहमे हुए है परिवार के लोग
घटना के बाद परिवार केलोग सहमे हुए हैं। उन्हें लग रहा है कि आरोपी दबंग हैं तो उनके साथ अमहोनी भी हो सकती है। वहीं कदमा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उन्हें कुछ भी नहीं होगा। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग जगदीश के पिता एस वेंकटेश्वर राव ने की है।