डंगुवापोसी :डंगुवापोसी एक छोटा सा क्षेत्र है जहां पर रेल कर्मचारी निवास करते हैं. वहां पर गणेश पूजा की धूम मची हुई है. एक-से-बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए है. ईलाके का पूरा माहौल ही गणपति बप्पा मोर्या के नारों से गूंज रहा है.
गणेश चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान सभी पूजा पंडालों में पूजे गए. सार्वजनिक पंडालों और घरों में स्थापित भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना पूरे विधि विधान से की गई.
गणपति चार दिन देंगे दर्शन
बप्पा के आगमन पर डांगोआपोसी के अमर जूनियर क्लब, सनराइज क्लब और ड्राइवर कॉलोनी में सार्वजनिक पंडाल बनाए गए और साज सज्जा की गई. गजानन यहां पर चार दिनों तक अपने भक्तों को दर्शन देंगे. इस दौरान पंडालों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.