जमशेदपुर : मानगो के रहनेवाले परमजीत सिंह गैंग का अमरनाथ सिंह की हत्या गुरुवार की देर रात देवघर में गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने कर दी है. घटना में अखिलेश गैंग के गणेश सिंह का नाम सामने आ रहा है. दोनों की पहले से ही अदावत चल रही थी. कई मामले में दोनों पहले भी आमने-सामने आ चुके थे.
