धनबाद : यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की रविवार को धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जेल में बंदियों के बीच झड़प शुरू होने के बाद घटना घटी है. घटना की भनक लगते ही जेल प्रशासन की ओर स पगली घंटी बजाई गई थी. इसके बाद से ही जेल परिसर में छापेमारी चल रही है.
गैंगस्टर अमन सिंह की बात करें तो वह कांग्रेस नेता नीरज सिंह की हत्या में जेल में बंद था. इसके अलावा भी चार हत्या के मामले में अमन वांछित था.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के बीच हुई झड़प
जेल सूत्रों के अनुसार धनबाद जेल में गैंग्स ऑफ वासेपुर के साथ अमन का झड़प हुआ था. इसके बाद ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
तीन माह पहले भी हुई थी झड़प
धनबाद जेल के भीतर तीन माह पहले भी गैंग्स ऑफ वासेपुर के साथ अमन की झड़प हुई थी. बावजूद जेल प्रशासन की ओर से सबक नहीं लिया गया.
हथियार कैसे आया जेल में
आखिर जेल के भीतर हथियार कैसे घुस गया. घटना के बाद इसी बात की लोग चर्चा कर रहे हैं. आखिर जेल प्रशासन क्या करती है? कैसे ड्यूटी करती है? तरह-तरह के सवाल लोग खड़े कर रहे हैं.