दिल्ली : फेमस सिंगर हनी सिंह से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फोन कॉल और वॉयस कॉल कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. यह कॉल अंतर्राष्ट्रीय नंबर से आया है. धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गोल्डी बराड़ की सरगर्मी से तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में छिपा हुआ है. बराड़ के खिलाफ डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं.
