दिल्ली : फेमस सिंगर हनी सिंह से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फोन कॉल और वॉयस कॉल कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. यह कॉल अंतर्राष्ट्रीय नंबर से आया है. धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गोल्डी बराड़ की सरगर्मी से तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में छिपा हुआ है. बराड़ के खिलाफ डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी जुड़ा है गोल्डी का नाम
गोल्डी बराड़ का नाम इसके पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी जुड़ा हुआ था. उसपर आरोप लगा था कि उसने कनाडा में बैठकर ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी साजिश रची थी.
गोल्डी के पिता थे पुलिस विभाग में
पंजाब के मुक्सर के रहनेवाले गोल्डी बराड़ के पिता का नाम शमशेर सिंह था और वे एएसआइ के रूरप में पदस्थापित थे. गोल्ही ने अपराध की दुनिया में अपना खाता चचेरा भाई गुरलाल पराड़ की हत्या कर खोला था. दूसरा खाता उसने गुरलाल पहलवान की हत्या कर की थी.
भगोड़ा घोषित है गोल्डी
गोल्डी बराड़ की बात करें तो दिल्ली पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है. इसके पहले तक यह बात सामने आयी थी कि वह कनाडा में छिपा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार अब वह कनाडा छोड़कर कैलिफोर्नियां में शरण लिये हुये हैं.
पार्टनर लॉरेंस बिश्रोइ तिहाड़ जेल में है बंद
गोल्डी बराड़ की बात करें को उसका पार्टनर लॉरेंस बिश्रोइ को ही माना जाता है. वह अभी तिहाड़ जेलमें बंद है. पार्टनर के जेल जाने के बाद गोल्डी ही पूरा गैंग ऑपरेट कर रहा है. गुरलाल सिंह की हत्या के मामले में गोल्डी पपर गैर जमानती वारंट भी कोर्ट की ओर से किया किया गया है.
हनी सिंह ने क्या कहा
सिंगर हनी सिंह ने कहा है कि उसे और उसके मैनेजर से फोन और वॉयस कॉल के माध्यम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रकम नहीं देने पर जान से मार देने की भी धमकी दी गयी. धमकी भरा कॉल आने के बाद दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.