Home » कुर्की के पहले घर के बाहर सामान फेंक भागा गैंगस्टर
कुर्की के पहले घर के बाहर सामान फेंक भागा गैंगस्टर
पुलिस जब गैंगस्टर शमशाद के घर पहुंची तब थोड़ा पहले ही देखा कि खेतों में सामान पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर की पत्नी फातिमा को फोन लगाया. उसने बताया कि पति शनिवार की शाम से ही घर से निकले हुए हैं. पूछने पर कहा कि दोस्तों के साथ बैठे हैं. इसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ बताया. पुलिस जब खेत में पहुंची तब सामान को देख उसे ही जब्त कर खानापूर्ति कर ली. पुलिस ने खेत से एक बाइक, शर्ट, चप्पल, मोबाइल, आधार कार्ड आदि को कुर्क किया और लेकर साथ गयी.
उत्तर प्रदेश : यूपी के बबेरू थाना हरदौली गांव के गैंगस्टर शमशाद के घर पुलिस टीम कोर्ट से कुर्की-जब्ती का आदेश लेकर उसके घर पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने घर पर छापेमारी नहीं की. बल्कि आरोपी की ओर से घर के बाहर सामान को फेंक दिया गया था जिसे लेकर पुलिस को खानापूर्ति करनी पड़ी. इस बीच पुलिस डॉग स्क्वॉय़ भी लेकर पहुंची हुई थी. घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.
शमशाद हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कुल 35 मामले यूपी के अलग-अलग थाने में दर्ज है. उसके खिलाफ हत्या, डतैती, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत मामले पहले से ही दर्ज हैं.