GAMHARIYA : गम्हरिया के पारंपरिक घोड़ा बाबा मंदिर परिसर के बाहर मुख्य मार्ग पर लगे मेले में अचानक गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. घटना में टेंपो चालक जख्मी हो गया और भगदड़ भी मच गई थी. तत्काल बाद पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला.

Home » अखान जात्रा में गैस बैलून टंकी ब्लास्ट, टेंपो चालक जख्मी, भगदड़
© 2023 INSIDE JHARKHAND.