चक्रधरपुर : झारखंड कुड़माली भाषा विकास परिषद की ओर से शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन असन्तलिया चक्रधरपुर में आयोजित कुडमान दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गीता कोड़ा मौजूद थीं. कार्यक्रम में समाज के लोगों को संबोधित कहा गीता कोड़ा ने कह कि भाषा वह साधन है जिसके द्वारा मनुष्य अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है. भाषा का विकास के लिए समाज को हर संभव सहयोग करेंगे.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में साथ में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक भी मौजूद थे. इसके अलावा समाज के लोगों में मुख्य रूप से नरेन्द्र महतो, दीपक पुनरिआर, ओमप्रकाश महतो, बलराज महतो, शशधर काडुआर, प्रताप कटिहार, सुभाष चन्द्र महतो, गणेश्वर महतो, शंकरलाल महतो समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.