घाटशिला ।
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी के सुरदा माइंस खदान के ढ़ाई सौ मजदूरों को आश्वासन के बावजूद भी काम पर वापस नहीं लिया गया है. इससे नाराज मजदूरों में माइंस प्रबंधन के खिलाफ रोष का माहौल है. उन्होंने प्रबंधन के रवैये के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया. इन मजदूरों का नेतृत्व मुसाबनी प्रखंड के दक्षिण सुरदा गांव में ग्राम प्रधान लखन टुडू कर रहे थे. उन्होंने बताया कि माइंस प्रबंधन की ओर से 8 दिसंबर तक मजदूरों को रोजगार के लिए समायोजित करने का लिखित आश्वासन दिया था. बावजूद इसके उन्हें अब तक रोजगार के लिए समायोजित नहीं किया गया है. इससे त्रस्त होकर मजदूर हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुए हैं. इस मौके पर आदिम जनजाति कल्याण समिति की जिला अध्यक्ष रानी सबरी भी उपस्थित थी.
पिछले दिनों हुआ था माइंस का गेट जाम
बता दें कि पिछले दिनों सुरदा ग्राम सभा के नेतृत्व में मजदूरों ने माइंस का गेट जाम कर दिया था. उसके बाद प्रबंधन से त्रिपक्षीय वार्ता में 8 दिसंबर को रोटेशन पर बैठाए गए ढ़ाई सौ मजदूरों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था. फिर भी समय सीमा बीत जाने के बाद भी मजदूरों वापस काम पर नहीं लिया गया है. इसके खिलाफ मजदूरों प्रबंधन के अड़ियल रवैये को जिम्मेवार ठहराते हुए जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.