घाटशिला ।
घाटशिला अनुमंडल के जादूगोड़ा थाना पुलिस को जलमीनार का समरसेबल मोटर की चोरी के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने में सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी के चार समरसेबल मोटर बरामद किये गये हैं. इस मामले का खुलासा डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने मुसाबनी डीएसपी में पत्रकारों के समक्ष की.
यह है मामला
उन्होंने बताया कि इसे लेकर बीते बुधवार को चाकुलिया के दोहा गांव के निवासी विश्वजीत दोगो ने जादूगोड़ा थाना में एक मामला दर्ज कराया था. उसके बाद मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी गई. इस क्रम में पुलिस ने केन्दाडीह के ही चार लोगों की मामले में संलिप्तता पाई, जिन्हें धर-दबोचा गया. उनमें जगदीश सिंह, मुकेश सिंह उर्फ सगीर सिंह, अशोक सिंह उर्फ तुलकु सिंह, विक्रम नमाता, विश्वनाथ सिंह उर्फ कालिया सिंह और गोबरन सिंह शामिल थे.
चोरी की अन्य मामलो में भी संलिप्तता स्वीकारी
पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने जलमीनार से समरसेबल मोटर की चोरी के अलावा केन्दाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनबाड़ी केन्द्र के अलावा केन्दाडीह के एक घर से भी समरसेबल मोटर चोरी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के चार समरसेबल पंप के अलावा तीन कोर वाला 51 मीटर बिजली तार बरामद भी बरामद की है.
छापेमारी टीम में ये थे थे शामिल
पुलिस की छापेमारी टीम में जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के अलावा सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार, दीपक कुमार एवं जादूगोड़ा थाना के रिजर्व बटालियन के सशस्त्र बल शामिल थे.