घाटशिला ।
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी के देवली गांव में करीब दो साल पहले कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया गया था. बावजूद अब तक उसमें ताला लटका हुआ है. इससे किसानों को कोल्ड स्टोरेज का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर उनमें मायूसी का माहौल है.
90 प्रतिशत आबादी सब्जी-भाजी का करती है उत्पादन
बता दें कि देवली गांव की 90% आबादी सब्जी भाजी के उत्पादन करती हैं. उसे संरक्षित करने के लिए यह कोल्ड स्टोरेज बनाई गई थी. यदि यह कोल्ड स्टोरेज सही समय पर चालू हो जाता तो जाहिर तौर पर आस-पास के किसानों को इसका भरपूर लाभ मिलता, लेकिन फिलहाल स्थिति इसके बिल्कुल उलट बनी हुई है.
निर्माण व लागत को लेकर कोई जानकारी नहीं
इधर, इस कोल्ड स्टोरेज के निर्माण और लागत को लेकर भी भी ग्रामीणों को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह यहां कोई सूचना पट्ट नहीं लगा होना है. इन सारी बातों को देखते हुए ग्रामीण इस कोल्ड स्टोरेज को फिलहाल शोभा की वस्तु ही करार दे रहे हैं.